“हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं”: ग्रीस में बोले PM मोदी

साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस में हैं. शुक्रवार को उन्हें ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) साउथ अफ्रीका में हुए ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) में हिस्सा लेने के बाद एक दिन के दौरे के लिए ग्रीस पहुंचे हैं. एथेंस में पीएम मोदी को दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है. हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है.” पीएम ने कहा कि ग्रीस और भारत पुराने दोस्तों की तरह एक दूसरे को समझते हैं. हम 20230 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे बीच जियोपॉलिटिकल मुद्दों को लेकर तालमेल है. चाहे वो इंडो-पैसिफिक हो या भूमध्य सागर हो. पुराने मित्रों की तरह हम एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं. 40 सालों के लंबे अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है. इसके बावजूद हमारे संबंधों की गहराई कम नहीं हुई है.”

मोदी ने कहा, “हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देंगे. हमने रक्षा उद्योगों को बल देने पर सहमति जताई. आतंकवाद के मुद्दों पर चर्चा की गई. हमने तय किया है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत के लिए प्लेटफॉर्म होना चाहिए. हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे.”

पीएम ने कहा, “कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया गया है. पीपुल टु पीपुल संबंधों को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.”

ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है-पीएम
वहीं, ग्रीस की ओर से मिले सम्मान पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है.” राष्ट्रपति कैटरीना से मिलकर मोदी ने कहा- “चंद्रयान की सफलता सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की है.” इसके बाद भारत और ग्रीस के बीच डेलिगेशन लेवल बातचीत हुई. इसमें मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री शामिल रहे.

भारतीय मूल के लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
इससे पहले एथेंस पहुंचने पर पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. एयरपोर्ट के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारतीय समुदाय ने मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया, जिसे हेड्रेस कहा जाता है. इसके बाद पीएम मोदी ने ‘टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर’ पर श्रद्धांजलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *