सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, पाकिस्तान के अलावा ये टीमें पहुंचेगी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में

Sourav Ganguly prediction: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. गांगुली ने उन टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

Sourav Ganguly prediction: 2023 World Cup के लिए सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी की है और उन टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. गांगुली ने Revsportz के साथ बात करते हुए सेमीफाइनल के लिए टीमें चुनी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने पांच ऐसी टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं. गांगुली ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का नाम नहीं लिया है. गांगुली के अनुसार इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम, भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम पहुंच सकती है. इसके अलावा गांगुली ने न्यूजीलैंड की टीम को भी प्रबल दावेदार माना है.

अपनी बात रखते हुए गांगुली ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार हैं. आप न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंक सकते हैं. वहीं, मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बेहतर होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडर गार्डन में हो. हम चाहते हैं कि कोलकाता में भारत-पाक सेमीफाइनल मैच हो तो यह काफी रोमांचक होगा.”

बता दें कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहगमदाबाद में होना है. वैसे, विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है.

विश्व कप में भारत का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड्स, 11 नवंबर, बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *