सलमान खान ने पहनी पिंक पैंट, सोशल मीडिया पर बना मजाक, लोग बोले – बार्बी भाई
सलमान खान ने अरबाज खान की बर्थडे पार्टी के मौके पर ऐसा लुक लिया जिसने सबको हैरान कर दिया.
नई दिल्ली:
4 अगस्त को अरबाज खान का बर्थडे था. इस मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई. पार्टी में करीबी दोस्त और खास लोग मौजूद थे लेकिन सबकी लाइम लाइट लूट कर ले गए सलमान खान. दरअसल सलमान खान इस पार्टी में एक पिंक कलर की जींस पहने दिखाई दिए. जैसे ही ये लुक वायरल हुआ सलमान के इस लुक को बार्बी से इंस्पायर्ड बताया जाने लगा.
फिल्मी फ्रंट पर देखा जाए तो सलमान खान कुछ दिन पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे. अब फैन्स को उनकी ‘टाइगर 3’ का इंतजार है. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख खान का भी एक्शन से भरपूर कैमियो है और पठान के बाद सलमान और शाहरुख एक साथ फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नजर आएंगे.