रायपुर : रायगढ़ में उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस,
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक
प्रस्तुति, विभागों ने निकाली झांकी
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

जिला मुख्यालय रायगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया। समारोह में पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने सभी को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी तथा अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ महतारी के महान सपूतों को नमन करते हुए कहा कि इन वीर बलिदानियों के योगदान से राष्ट्रीय आंदोलन में छत्तीसगढ़ की प्रमुखता से सहभागिता रही। संविधान निर्माताओं ने देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिए और देश में समरसता के मूल्य व संस्कारों को स्थापित करने वाला संविधान हमें दिया। इसकी बदौलत ही हमारा देश लोकतंत्रात्मक गणराज्य कहलाता है। प्रदेश में हम निरंतर ऐसी नीतियों का क्रियान्वयन व योजनाओं का संचालन कर रहे हैं, जिससे आदिवासी अंचलों के साथ ही ग्रामीण, किसानों, श्रमिकों व महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो। ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच व कुपोषण के कुचक्र से मुक्ति के लिए लगातार उपाय किए जा रहे है।
समारोह में 10 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद कर्नल श्री विप्लव त्रिपाठी-रायगढ़, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा (6 वीं वाहिनी)ग्राम-कुमदरी, शहीद आर.श्री पंचराम भगत-लैलूंगा, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत 6 वीं वाहिनी ग्राम-पिपराही, शहीद आर.श्री लक्ष्मीनारायण ग्राम-जमरगीडीह, शहीद आर.श्री तनिक लाल ग्राम-चुहकीमार, शहीद आर.श्री राजाराम एक्का ग्राम-सोनाजोरी, शहीद आर.श्री शिव कुमार ग्राम-तिलगी, शहीद आर.श्री सुभाष बेहरा ग्राम-सण्डा, शहीद आर.श्री बीरसिंह (6 वीं वाहिनी)ग्राम-कपिस्दा एवं शहीद पीसी श्री गीताराम राठिया ग्राम-सिंघनपुर के परिजनों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा भी मंच पर उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहे अव्वल
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़-प्रथम, संस्कार स्कूल-द्वितीय एवं इंडियन स्कूल-तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल की विशेष सहभागिता रही। उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए भी प्लाटून्स को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जूनियर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार-स्काउट दल सेंट माईकल स्कूल एवं द्वितीय पुरस्कार-एनसीसी नटवर स्कूल को मिला। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन (सीनियर)में प्रथम पुरस्कार-महिला होम गार्डस एवं द्वितीय पुरस्कार-छत्तीसगढ़ सशस्त्र 6 वीं वाहिनी को मिला।
जिला पंचायत को मिला झांकी में प्रथम पुरस्कार
जिला पंचायत रायगढ़, नगर निगम रायगढ़, वन विभाग रायगढ़, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायगढ़, शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ की संयुक्त झांकी, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, रेशम विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग रायगढ़ एवं केलो प्रोजेक्ट रायगढ़, एनटीपीसी लारा, एसईसीएल, पर्यावरण विभाग, उद्यान विभाग एवं महिला एवं बालक विकास रायगढ़ शामिल थे। जिसमें झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला तो वहीं दूसरे स्थान पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा तृतीय स्थान पर एनटीपीसी लारा रायगढ़ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *