यह खिलाड़ी होगा World Cup 2023 में भारतीय टीम का “ट्रंप कार्ड”, Ajit Agarkar का दावा

ODI World Cup 2023, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो भारत के लिए विश्व कप में ‘ट्रंप कार्ड’ हो सकते हैं.

ODI World Cup 2023: चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. पहले दो वनडे के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है तो वहीं आखिरी वनडे में रोहित और कोहली को टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. पहले दो वनडे में कुलदीप, रोहित, कोहली, हार्दिक जैसे खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया है. वहीं, प्रेस से बात करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो विश्व कप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते हैं.

आगरकर ने कुलदीप यादव  (Kuldeep Yadav) को “ट्रंप कार्ड “करार दिया है. चीफ सेलेक्टर का मानना है कि इस बार के विश्व कप में कुलदीप भारत के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने आईपीएल में उसके साथ काफी समय बिताया है. उसके पास स्पेशल स्किल है. हर एक खिलाड़ी पर विश्वास दिखेना की जरूरत है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऐसा किया है और परिणाम सामने हैं. वह (हमारे लिए) एक “ट्रंप कार्ड” है. ज्यादातर टीमें उन्हें चुनौती मान रही हैं. हम सभी आगे आने वाले समय के लिए उत्साहित हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *