महाराष्ट्र : जालना में नाबालिग मंगेतर की हत्या कर आरोपी युवक फरार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि परिजनों को किशोरी खून से लथपथ मिली.आरोपी तब तक गांव से भाग चुका था.
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र के जालना में एक शख्स द्वारा अपनी नाबालिग मंगेतर की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है.पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश कर रही है. अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी बुलढाणा जिले के वरुड़ का रहने वाला है, जबकि पीड़िता जालना के बेलोरा की रहने वाली है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि उनकी 17 मार्च को शादी होनी थी और उनके माता-पिता शादी के कपड़े खरीदने के लिए लोनार गए हुए थे. इसी बीच, आरोपी शनिवार को बेलोरा पहुंच गया और किशोरी के साथ बलात्कार कर उसका गला रेत दिया. अधिकारी ने बताया कि परिजनों को किशोरी खून से लथपथ मिली. आरोपी तब तक गांव से भाग चुका था. नाराज रिश्तेदारों ने पुलिस के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपी के परिवार को दहेज के रूप में दिए गए दो लाख रुपये वापस करने की मांग की.
सेवली थाने के अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मी मौजूद हैं और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. आरोपी पर पॉक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.