धमतरी : जिले में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का काम तेजी से जारी, अब तक 80 प्रतिशत लोगों का बना कार्ड
आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में धमतरी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने योजना के तहत लोगों से कार्ड बनवाने और लाभान्वित होने अपील की
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिलेवासियों का कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना का लाभ प्रदेश सहित धमतरी जिले के लोग भी ले रहे हैं। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी विकासखंड में शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र, सामान्य सुविधा केन्द्र अन्य स्थानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में धमतरी जिला पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने शेष छूटे हुए हितग्राहियों से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पंजीयन कराने तथा किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर उक्त कार्ड से निःशुल्क उपचार शासकीय अस्पताल अथवा चयनित निजी अस्पतालों में कराने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी रैकिंग में धमतरी जिला 80 प्रतिशत कव्हरेज के साथ पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। जिले में अब तक 8 लाख 46 हजार 112 के लक्ष्य के विरूद्ध 6 लाख 70 हजार 381 लोगों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। वहीं जिले में 2 लाख 53 हजार 434 राशन कार्डधारी परिवारों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा चुका है। बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत छ.ग. राज्य के कोई भी नागरिक (महिला, पुरुष, बालक, बालिका, वयस्क, वृद्धजन) जिनके पास छ.ग. शासन द्वारा प्रदायित क्रियाशील राशनकार्ड बना हो एवं राशनकार्ड मे उस व्यक्ति का नाम अंकित हो, वह आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पात्र है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बीपीएल अर्थात अंत्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशनकार्ड वाले परिवारों के लिये प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रूपये तक तथा एपीएल क्रियाशील राशनकार्ड वाले परिवारों के लिये प्रतिवर्ष प्रति परिवार 50 हजार रूपये तक आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क उपचार लाभ जिले, राज्य व राज्य के बाहर पंजीकृत शासकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार करा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अपने ग्राम, पंचायत, वार्ड के नजदीकी च्वाईस सेंटर या शासकीय स्कूल भवन (जहां शिविर लगाकर कार्ड पंजीयन किया जा रहा हो) में परिवार के सभी सदस्य (जिनका पूर्व में आयुष्मान कार्ड नही बना हो), राशनकार्ड, आधार कार्ड एवं एक्टीव मोबाईल नंबर सहित उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी, समस्या अथवा शिकायत निवारण हेतु हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 या 14555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।