देश के कई शहरों में लू का कहर, जानें कब मिलेगी तपती गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी में आज भी लू की स्थिति बनी रहने और अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

देशभर के ज्यादातर इलाकों में अब गर्मी का सितम दिखने लगा है. कई जगह तो लू के थपेड़ो ने हालत और खराब कर दी है. अब तक लू के हालात नॉर्थ एमपी, दक्षिणी यूपी, झारखंड में देखे गए हैं. आईएमडी की साइंटिस्ट डॉ. सोमा सोनरॉय के मुताबिक हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि कुछ जगहों पर आज से ही तापमान में गिरावट आने लगेगी. आज दक्षिणी यूपी, दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, नॉर्थ एमपी, बिहार, झारखंड, बंगाल में लू चलेगी. वहीं कल भी झारखंड में लू के हालात रहेंगे.

कल से नॉर्थ इंडिया में तापमान में गिरावट आने लगेगी. दिल्ली एनसीआर में आज लू की आशंका जताई गई है. जबकि कल से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. साथ ही बारिश के आसार हैं, कल से कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो जाएगी. आने वाले कुछ दिनों बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है. नॉर्थ इंडिया, फिर नॉर्थ वेस्ट इंडिया, फिर ईस्ट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कल से लेकर अगले 5 दिनों तक पूरे भारत में तापमान घटता दिखेगा तो लू की स्थिति निकलने की संभावना है. गर्म हवाओं की वजह से आज लू की भी संभावना है. उच्च तापमान के साथ जब तेज हवा चलेगी तब लू के हालात बन जाएंगे. जो कि काफी खराब स्थिति होती है. इस दौरान काफी एहतियात बरतने की जरूरत है. खासकर नॉर्थ इंडिया में आज भी लोगों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *