दुर्ग, : पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने के अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)
समाचार

विधानसभा निर्वाचन-2023

पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने के अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 60 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक कुम्हारी श्री कृष्णादास बांधे 9826132778 को नियुक्त किया गया है।सहयोगी मतदान क्रमांक 1 से 15 के लिए पटवारी तह.पाटन श्री विष्णु मधुकर 8458916240, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 से 30 के लिए पटवारी श्री पुरूषोत्तम दास 9907785046, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 45 के लिए पटवारी श्री मनोज नायक 7987370098, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 60 के लिए पटवारी श्री अरविंद तिवारी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 75 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक पाटन श्री ई राकेश को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 61 से 75 के लिए पटवारी पाटन श्री सुशांत ठाकुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 से 90 के लिए पटवारी पाटन श्री जसवंत कुमार साहू 7898520931, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 105 के लिए पटवारी श्री राजेन्द्र वैष्णव 9329981471, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 से 120 के लिए पटवारी श्री टेकराम साहू 9977211562 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 180 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक अम्लेश्वर श्री नीलकंठ वर्मा को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 121 से 135 के लिए पटवारी पाटन श्री केदारनाथ साहू 9575931431, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 से 150 के लिए पटवारी पाटन श्री चिन्मय अग्रवाल 9303038833, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 165 के लिए पटवारी श्री लोकेश्वर नाथ खोबरागढ़े 9424119664, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 से 180 के लिए पटवारी श्री राजेन्द्र देवांगन 942555610 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 181 से 246 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक रानीतराई श्री मनोज कुमार मेहता 7415779732 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 181 से 195 के लिए पटवारी पाटन श्री शंकरलाल टंडन 9827945994, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 से 212 के लिए पटवारी पाटन श्री मनोज भारती 7999257642, मतदान केन्द्र क्रमांक 213 से 229 के लिए पटवारी श्री राम नरेश टंडन 9479287203, मतदान केन्द्र क्रमांक 230 से 246 के लिए पटवारी श्री सुभाष कुमार साव 9131677001 को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *