कोण्डागांव : जिले में 2 लाख 31 हजार 467 हितग्राहियों को एल्बेंडाजॉल की खुराक देने का लक्ष्य
आज राष्ट्रीय कृमि दिवस
कलेक्टर श्री दीपक कुमार सोनी के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आरके सिंह के नेतृत्व में जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सुचारू आयोजन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक विगत दिवस सम्पन्न हुआ है। इसके साथ विकासखण्ड स्तर पर राष्ट्रीय कृमि दिवस के लिए प्रशिक्षण प्रदान गया है। कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने हेतु विकासखण्ड स्तर पर एल्बेंडाजॉल दवाई का पर्याप्त मात्रा में वितरण किया गया है। 10 फरवरी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए जिले को 1 से 19 वर्ष के कुल 231467 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चे 48705, अपंजीकृत कुल बच्चे 12695, सरकारी स्कूल में पंजीकृत बच्चे 121492 निजी स्कूलों में पंजीकृत कुल बच्चे 11853 शाला त्यागी एवं उच्च स्तर अध्ययनरत 36722 इस प्रकार बच्चे 231467 बच्चे हैं। 10 फरवरी को एल्बेंडाजॉल की खुराक से छूट गये बच्चों को 15 फरवरी को मापअप दिवस के रूप में एल्बेंडाजॉल की खुराक दिया जायेगा। सभी हितग्राहियों में 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली तथा 2 वर्ष से 19 वर्षो के बच्चों को एक गोली दिया जाना है। इस कार्यक्रम हेतु जिला एवं विकासखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर निगरानी हेतु दल गठित किया गया है। इस दिशा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर के सिंह आम जनता से अपील किया गया है कि 10 फरवरी के दिन सभी बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक देने सहयोग प्रदान करें। वहीं 10 फरवरी के दिन एल्बेंडाजॉल की गोली नहीं खाने पर 15 फरवरी मापअप दिवस पर दिवस पर सभी छूटे हुये बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक देने सक्रिय सहभागिता निभायें।