कंझावला केस : शराब के सेवन की जांच के लिए आरोपियों का ब्लड सैंपल लैब भेजा गया, अंजलि के विसरा की भी फोरेंसिक जांच

कंझावला केस में कार सवार लोग एक लड़की को कई किलोमीटकर तक कार से घसीटते रहे. इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई. फिलहाल इस मामले के तमाम पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.नई दिल्ली: 

दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में आरोपियों के ब्लड सैम्पल को जांच के लिए रोहिणी लैब भेजा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भेजे गए थे ब्लड सैम्पल लिए गए थे. वहीं मृतक लड़की अंजलि का विसरा भी रोहिणी के फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया. ब्लड सैम्पल से पता चलेगा कि आरोपियो ने शराब पी थी या नहीं. हालांकि पुलिस ने अस्पताल में आरोपियों की मेडिकल जांच कराई थी. इस मामले में FSL जल्द ही दिल्ली पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.

कंझावला कांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उन्हें पता था पीड़िता अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है और वो डर के चलते गाड़ी सड़क पर दौड़ाते रहे. कंझावला तक के रूट में उन्होंने कई बार गाड़ी यू टर्न की. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें डर था कि लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा और वो बुरे फंस जाएगे….क्योंकि ड्राइवर अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.

इसलिए एक्सीडेंट होने के बाद आरोपियों ने लड़की को कार के नीचे से निकालने की कोशिश नहीं की. आपको बता दें कि दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार युवकों ने 20 साल की अंजलि को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे. लड़की कार के नीचे फंसी रही और कई किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही. पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घसीटे जाने के कारण उसके पैर भी शरीर से अलग हो गए थे. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *