आज जम्मू के राजौरी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, आतंकी हमलों के पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात

अधिकारियां ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर राजौरी जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजार किए गए हैं और पूरे डांगरी गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है.

राजौरी/जम्मू: 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू का दौरे करेंगे. जहां उनका राजौरी जिले में दो आतंकवादी हमलों के पीड़ित परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है. इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिले के डांगरी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. वहां सड़कों की मरम्मत की गई है और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री का जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने का भी कार्यक्रम है. विभिन्न सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे.

डांगरी गांव में दो आतंकवादी हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 14 अन्य घायल हो गए.

शाह का सुबह राजौरी पहुंचने और वहां से सीधा डांगरी गांव जाने का कार्यक्रम है. वह आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे.

अधिकारियां ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर राजौरी जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजार किए गए हैं और पूरे डांगरी गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह से दोपहर तक लोगों की सामान्य आवाजाही पर पाबंदियां है.

उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि भारतीय सेना के जवान ऊपरी इलाकों में तैनात रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि डांगरी गांव पर बारीक नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *