मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने तहसील पर जड़ा ताला
किसानों ने साढ़े दस बजे ही तहसील कार्यालय को खाली करवा दिया और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया तथा वहां टेंट लगा कर धरने पर बैठ गये.
जींद:
खराब हुई फसलों का मुआवजा नही मिलने पर सोमवार को किसानों ने तहसील के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसानों ने साढ़े दस बजे ही तहसील कार्यालय को खाली करवा दिया और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया तथा वहां टेंट लगा कर धरने पर बैठ गये.
किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने की अध्यक्षता भाकियू के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ढ़ाडा ने की. किसान नेता ने आरोप लगाया कि कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.
उन्होंने कहा कि जबतक किसानों की मांग नहीं मानी जाती है तब तक धरना जारी रहेगा और यह रात में भी चलेगा.