जांजगीर-चांपा : 102 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यू.डी.आई.डी कार्ड हेतु किया गया पंजीयन
ट्रायसायकल तथा बैशाखी दौड़ का आयोजन आज
दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाणीकरण, आकलन एवं यू.डी.आई.डी. पंजीयन शिविर का आयोजन डॉ. अबेडकर भवन, चाम्पा में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका परिषद चाम्पा के अध्यक्ष श्री जय थवाईत के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा, सामाजिक कल्याण स्थायी समिति के सभापति श्री धरमलाल भारद्वाज के अध्यक्षता, श्री नवदीप गोस्वामी, प्रोजेक्ट अधिकारी, लेप्रोसी मिशन, उपाध्यक्ष श्री हरदेव देवांगन, पार्षद, श्री दिनेश्वर देवांगन, श्री पुरूषोत्तम देवांगन, श्री अवधेश यादव, एल्डरमेन, श्री इकबाल अंसारी, नगर पालिका परिषद चाम्पा, साथ ही श्री राधाकृष्ण गोपाल, प्रदेश अध्यक्ष, श्री महेश राठौर, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निःशक्तजन अधिकार सहायोग समिति, श्री कैलाश जांगड़े, प्रदेश अध्यक्ष, श्री दिनेश चौहान, उपाध्यक्ष, श्री विजय कटकवार, कोषाध्यक्ष, आदर्श दिव्यांग एवं तृतीय लिंग सेवा संस्थान के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
शिविर में 175 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाणीकरण एवं यू.डी.आई.डी. के लिए पंजीयन किया गया, जिसमें 102 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण के लिए प्रचलित किया गया। शिविर के सफल संपादन हेतु श्री टी.पी. भावे, उप संचालक, समाज कल्याण, डॉ. श्री राजेश वस्त्रकार, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ श्री हरीश पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ, सुश्री गुलनाज खान, ऑडियोलॉजिस्ट, सुश्री किरण पटेल, आप्टोमेट्रिस्ड, श्री हरिराम जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी, श्रीमती शशिबाला सिंह की उपस्थिति में किया गया। शिविर का संचालन श्री अनिल राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा किया गया, शिविर का सफल आयोजन के लिए श्री सुरेश कुमार भारती, परिवीक्षा अधिकारी, श्री मनेश्वर यादव, श्री चन्द्र प्रकाश राठौर, श्री भुवनेश्वर डनसेना, श्री रवि कुमार देवांगन, श्री अतुल यादव, श्री रामकुमार यादव, एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा। कल 30 दिसम्बर को दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम विषय पर सेमीनार एवं ट्रायसायकल तथा बैशाखी दौड़ का आयोजन और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।