‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ बंद होने से पहले अमिताभ बच्चन ने शुरू किया नया बिजनेस! मांगी मोटी रकम

‘कौन बनेगा करोड़पति’शो का जल्द ही फिनाले आने वाला है। फिनाले वीक में ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India 2) के जजेस नजर आएंगे।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शोज में से एक है। ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर बने रहता है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि ये शो जल्द ही ऑफयएयर होने वाला है। केबीसी की शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है। साथ ही अमिताभ ने कहा था कि अलग-अलग पर्सनैलिटी और सेलेब्रिटीज से इंस्पायर हुआ हूं। इस शो का जल्द ही फिनाले आने वाला है। फिनाले वीक में ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India 2) के जजेस नजर आएंगे।

हाल ही में कलर्स की ओर से एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपना बिजनेस का नया आइडिया बता रहे हैं। शो के फिनाले वीक में ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ के जजेस अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बिग बी ने कहा कि, खास महिलाओं के लिए लेकर आए हैं ‘एबी टिश्यूज’(AB tissue)। बिग बी कहते हैं कि, इस प्रोडक्ट का फर्स्ट ट्रायल भी हो चुका है। इसके बाद वह जजेस से पूछते हैं कि, क्या वे उनके बिजनेस पर इनवेस्ट कर सकते हैं या नहीं। इस पर शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल कहते हैं कि,अगर एबी नाम से टिश्यू बिकेगा तो 100 करोड़ रुपये तो हम लगा लेंगे। बिग बी मजाक में कहते हैं कि, क्या उन्हें 100 करोड़ रुपये में से 25% साइनिंग अमाउंट अभी मिलेगा। ये सुन सभी हंसने लगते हैं।

शो का फिनाले 23 दिसंबर 2022 को सोनी चैनल पर होगा।अमिताभ बच्चन ने 2000 में केबीसी के पहले सीजन के बाद से 2007 में तीसरे सीज़न को छोड़कर सभी सीजन्स की मेजबानी की है। बता दें केबीसी का सीजन 14 बच्चन परिवार के लिए बेहद ही खास रहा, क्योकि इस सीजन में परिवार के साथ अमिताभ ने अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *