West champaran news: बगहा में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े सर्राफ के 10 लाख के गहने ले उड़े शातिर

ग्राहक की अन्य बर्तनों की डिमांड पर वह बगल के अपने स्टोर रूम में रखे बर्तन को दिखाने ले गया। लेकिन इस दौरान वह दुकान में रखे गोदरेज का अलमीरा, जिसमें ज्वेलरी रखी गई थी को बंद करना भूल गया।

पश्चिम चंपारण के बगहा में दिनदहाड़े सर्राफ के 10 लाख के आभूषण शातिर ले उड़े। नगर के मुख्य चौराहा रेलवे ढाला के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान सह बर्तन सेंटर को बदमाशों ने निशाना बनाया। मंगलवार दोपहर राव मार्केट के समीप स्थित दुकान में घटी इस घटना से सनसनी फैल गई। श्री दुर्गा ज्वेलर्स एंड आर्यन बर्तन स्टोर के संचालक ध्रुव प्रसाद व मुन्ना कुमार ने बताया कि करीब दस लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी से भरा बॉक्स लेकर बदमाश फरार हुए हैं।

दोपहर में दुकान पर सिर्फ मुन्ना था। इसी दौरान एक ग्राहक बर्तन खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचा। ग्राहक की अन्य बर्तनों की डिमांड पर वह बगल के अपने स्टोर रूम में रखे बर्तन को दिखाने ले गया। लेकिन इस दौरान वह दुकान में रखे गोदरेज का अलमीरा, जिसमें ज्वेलरी रखी गई थी को बंद करना भूल गया। वह ग्राहक को बर्तन दिखाकर अपनी दुकान पहुंचा तो गोदरेज का अलमीरा खुला देख शंका हुई। उसने अलमीरा खोला तो सोने की ज्वेलरी से भरा बॉक्स अलमीरा में नहीं था। इसके बाद उसने चोरी की जानकारी स्थानीय दुकानदारों व पटखौली ओपी पुलिस को दी। तत्काल 30 लाख के आभूषण चोरी का हल्ला हुआ।

सूचना पर पटखौली ओपी पुलिस ने दुकान का जायजा लिया और दुकानदार से ज्वेलरी चोरी होने से संबंधित लिखित आवेदन देने की बात कही। पुलिस तत्काल आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान करने में जुट गई। दुकानदार ने बताया कि ज्वेलरी से भरे बॉक्स में सोने के आभूषण जिसमें मंगलसूत्र, कान की बाली, टॉप, झुमका, अंगूठी, कालका, झाली समेत अन्य कीमती जेवर रखे थे।

पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि दुकान से आभूषण चोरी होने की सूचना मिली है। जांच के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की रही है। फुटेज से चोर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। घटना के समय आये ग्राहक को भी पूछताछ के लिए रोका गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोर गैंग में कितने बदमाश थे और कैसे घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *