मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर बात की और बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है। धामी ने डीएम से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए।
जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन से तीन जवानों की मौत
वहीं शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के माछिल सेक्टर (Machhil Sector) में हिमस्खलन (Avalanche) की वजह से बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। इस हादसे में तीन जवानों की मौत (3 Jawan Martyr) हो गई है। कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) ने बताया कि हादसे में शहीद हुए सभी जवानों के शवों को निकाल लिया गया है।