UP News Live Updates: लोकसभा उप-चुनाव- शाम 5 बजे तक रामपुर में 37 और आजमगढ़ में 46 परसेंट मतदान, पढ़ें लेटेस्ट खबरें

आज रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान का दिन है। आजम खान और अखिलेश यादव के इस्‍तीफों से खाली हुई सीटों पर सबकी नजर रहेगी। इसके अलावा पढ़ें यूपी की अन्य बड़ी और लेटेस्ट खबरें लाइव।

आज रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान का दिन है। आजम खान और अखिलेश यादव के इस्‍तीफों से खाली हुई सीटों पर सबकी नजर है। राजकीय हाईस्कूल/इंटर कॉलेजों के शिक्षक लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी से बाहर तबादला ले सकेंगे लेकिन इन जिलों में तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। आवास विकास परिषद राजधानी समेत प्रदेश की 26 कालोनियों से यूजर चार्ज वसूलेगा। यह राशि 50 से लेकर 7000 रुपए महीने तक होगी। अन्य खबरें पढ़ें नीचे।

आजमगढ़ उपचुनाव: शाम पांच बजे तक 46 फीसदी मतदान

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में गुरुवार को शाम पांच बजे तक 45.97 फीसदी मतदान हुआ। देर शाम तक जारी मतदान में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।  2019 के आम चुनाव में यहां 56.12 फीसदी मतदान हुआ था। उपचुनाव में सपा, भाजपा और बसपा में कांटे की टक्कर दिख रही है।

धार्मिक नगरी मथुरा-वृंदावन में 12 किमी चलेगी मेट्रो रेल

धार्मिक नगरी मथुरा-वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 12 किलो मीटर मेट्रो रेल चलने की योजना है। इसके लिए भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाली जमीन मुफ्त ली जाएगी। मथुरा-वृंदावन प्रदेश के प्रमुख धार्मिक नगरी में से एक है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। तीर्थ यात्रियों के लिए सिटी परिवहन की बेहतर व्यवस्था की जानी है। उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी। इसके कंसलटेंट फीड बैक इंफ्रा फर्म के प्रतिनिधि जयदीप संयुक्त सचिव आवास एवं शहरी मंत्रालय केंद्र सरकार से मिलकर विस्तृत रूप से इस प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट दे चुके हैं। उनके निर्देश पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जानी है।

लोकसभा उप-चुनाव: शाम 5 बजे तक रामपुर में 37 तो आजमगढ़ में 46 परसेंट वोटिंग

लोकसभा उप-चुनाव के लिए रामपुर में शाम 5 बजे तक 37 परसेंट वोट पड़ा जबकि आजमगढ़ में 46 परसेंट वोटिंग हुई है। दोनों सीटें क्रमशः आजम खान और अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई थीं।

मुफ्त राशन की व्यवस्था हो रही और दुरुस्त

यूपी में करोड़ों लोगों को हर महीने सरकार की तरफ से मुफ्त राशन का वितरण होता है। लोगों को राशन समय पर और सही मिले इसकी लगातार कोशिश हो रही है। नई व्यवस्था के तहत एफसीआई गोदाम से गेहूं-चावल सीधे कोटेदारों को दिया जाएगा। जिन गाड़ियों के गेहूं-चावल भेजा जाएगा उनकी मॉनिटरिंग भी होगी। गाड़ियों पर जीपीएस लगाया गया है, ताकि गाड़ी कहीं इधर-उधर जाए तो पता चल जाए। नई व्यवस्था को राशन की सिंगल स्टेज व्यवस्था नाम दिया गया है।

चन्दौलीः पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी  गिरफ्तार

चंदौली में सकलडीहा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कमालपुर मार्ग पर धरहरा गांव के समीप से 50 हजार के इनामी मच्छयेंद्र उर्फ संतोष भारती को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। मुठभेड़ में सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा बाल बाल बच गए। गुरुवार को घटना की जानकारी एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में दी।

सहारनपुर में मदरसा टीचर ने किया बच्ची से रेप

सहारनपुर जिले के नकुड़ क्षेत्र में सात साल की बच्ची से एक मदरसा टीचर ने हैवानियत की है। मासूम से रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मासूम के पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेप के बाद बच्ची को धमकी भी दी गई। उसे कहा गया कि किसी को बताया तो मार डालेंगे।

3 बजे तक रामपुर में 32% आजमगढ़ में 38% मतदान

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। दोनों सीटों पर मतदान के लिए वोटरों में उत्‍साह दिखाई दे रहा है। सुबह-सुबह ही बूथों पर वोटरों की कतार लग गई थी।शाम 3 बजे तक रामपुर में 32.19% फीसदी और आजमगढ़ में 37.82% फीसदी मतदान हुआ।

जौनपुर में पति की हादसे में मौत के पांचवें दिन पत्नी ट्रेन से कटी

जौनपुर में अजब अनहोनी हुई है। एक व्यक्ति की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पति की मौत से परेशान महिला ने गुरुवार को ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। एक हफ्ते में दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली है। परिजन अभी एक घटना से उबर भी नही पाए थे कि महिला ट्रेन के सामने कूदकर जान देने से मातम और बढ़ गया है। पति-पत्नी बरसठी थाना क्षेत्र के हसियां गांव में रहते थे। महिला ने बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव के पास जान दी है।

सीएम योगी ने यूपी के टापर्स से की मुलाकात

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पिछले कई दिनों से लगातार यूपी बोर्ड के टापर्स से मिल रहे हैं। गुरुवार को भी उन्‍होंने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर यूपी बोर्ड के 10 टापर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने बच्‍चों से उनकी पढ़ाई के पैटर्न के बारे में पूछा, उनका हौसला बढ़ाया और सफलता के लिए जीवन में कुछ अच्‍छी बातों को शामिल करने की सलाह दी।

‘शादी कराओ या आरोपी को भेजो जेल’, ऐक्‍शन न होने से दु:खी रेप पीड़‍िता ने पीलीभीत पुलिस लाइन में खाया जहर; हालत गंभीर

यूपी के पीलीभीत में एक रेप पीड़‍िता ने पुलिस लाइन में जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लड़की को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की ने कहा ‘शादी कराओ या आरोपी को भेजो जेल’। ऐक्‍शन न होने से दु:खी रेप पीड़‍िता ने पीलीभीत पुलिस लाइन में खाया जहर।

रामपुर-आजमगढ़ उपचुनाव

रामपुर उपचुनाव में 9 बजे तक 7.86 प्रतिशत मतदान हुआ। आजमगढ़ उपचुनाव में 9 बजे तक 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिलासपुर में पुलिस ने फटकारी लाठियां, मतदान बहिष्कार

बिलासपुर के मानपुर ओझा गांव में हंगामा हो गया। भीड़ जुटी तो तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकार दीं, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मानपुर ओझा गांव के बीएलओ ने पर्चियां नहीं बांटी थीं, जिसके चलते आज मतदान के लिए वहां भीड़ जुट गई। भीड़ देख पुलिस ने लाठियां फटकारीं, जिससे दो तीन लोग चोटिल हो गए।

हरिद्धार से लखीमपुर जा रही डीसीएम पलटी, दस की मौत

पीलीभीत। बेटी की शादी के बाद गंगास्नान कर लौट रहे जनपद लखीमपुर के गोला निवासी श्रद्धालुओं की डीसीएम आसाम हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *