एक यूजर ने लिखा कि चलिए अब कोर्ट में जवाब भी देना कि वीडियो किसने लीक किया है। @YSBundela1008 यूजर ने लिखा है कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। अब ये वीडियो लीक करना आपको महंगा पड़ सकता है। @AmitSon64137084 यूजर ने लिखा कि पहली बात तो है कि ये जेल के बैरक में सीसीटीवी कौन लगाता है? दूसरा, जैन को नहीं पता कि सीसीटीवी लगा है? वैसे भी ED के पास और वीडियो है तो सारा देश देख रहा है कि ED क्या, क्यों और कैसे काम कर रही है।
बता दें कि वीडियो लीक मामले में स्पेशल कोर्ट के जज विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी किया है और मामले की सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की। ईडी ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain Arrested) को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। आप (AAP) ने आरोप लगाया है कि सत्येन्द्र जैन को साजिश के तहत फंसाया गया है।