SSC CPO Delhi Police CAPF SI Bharti 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती के नियमों में हुआ बदलाव

SSC CPO Delhi Police CAPF SI 2022: एसएससी ने दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई भर्ती नोटिफिकेशन में बदलाव किया है। मेडिकल एग्जामिनेशन पैरा नंबर 12.10.1 के तहत नियमों के कुछ बदलाव किए गए हैं।

SSC CPO 2022: एसएससी ने दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई भर्ती नोटिफिकेशन में बदलाव किया है। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि मेडिकल एग्जामिनेशन पैरा नंबर 12.10.1 के तहत नियमों के कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले नोटिफिकेशन में कहा गया था कि जो उम्मीदवार अनफिट पाए जाएंगे, उन्हें स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा। वे 15 दिनों की निर्धारित समय सीमा के भीतर रिव्यू मेडिकल बोर्ड में अपील कर सकते हैं। संशोधन के तहत इस नियम को बदल दिया गया है। अब कहा गया है कि जो उम्मीदवार मेडिकल एग्जामिनेशन में अनफिट पाए जाएंगे, उनका डीएमई जारी रखते हुए रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन अगले दिन (एक दिन बाद ही प्रेफरेबली) जारी रखा जाएगा।

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर 2022 भर्ती के लिए अगस्त में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एसआई के 4300 पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।  दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष की 228 और महिला की 112 जबकि सीएपीएफ में 3960 पद हैं। इसमें से सीआरपीएफ में सर्वाधिक 3112 पद हैं।

किसमें कितने पद- दिल्ली पुलिस में एसआई के 340 (पुरुष 228 और महिला 112) पद हैं। सीएपीएफ में बीएसएफ में 353, सीआईएसफ में 86, सीआरपीएफ में 3112, आईटीबीपी में 191, एसएसबी में 218 वैकेंसी।

इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2022 में होगी। 
तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी व पीएसटी) का दूसरा चरण होगा। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे।

दौड़ व कूद के नियम
पुरुषों के लिए 

– 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
– 6.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़
– 3.65 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में)
– 1.2 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में)
– शॉट पुट (16 एलबीएस) 4.5 मीटर फेंकना होगा । ( 3 चांस में)

महिलाओं के लिए 
– 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
– 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़
– 2.7 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में)
– 0.9 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में)

PET – शारीरिक मापतौल 
पुरुषों के लिए
लंबाई – 170 सेमी
सीना – 80 सेमी
सीना फुलाकर – 85 समी

महिलाओं के लिए
लंबाई – 157 सेमी

जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।  पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *