RR vs GT Live: मुश्किल में राजस्थान रॉयल्स, 90 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी, डेब्यूटेंट यश ने लिया दूसरा विकेट
RR vs GT (Rajasthan vs Gujarat) Live Score: आईपीएल 2022 में आज 24वां मैच खेला जा रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 193 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। गुजरात की तरफ से हार्दिक ने सर्वाधिक 87 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल, रियान पराग और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट लिए।
यश दयाल को दूसरी सफलता
हार्दिक का अच्छा ओवर
हार्दिक ने 10वें ओवर में अपना पहला ओवर डाला और सात रन दिए। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 89/4, रासी वान दर दुसेन (6*), शिमरोन हेटमायर (8*)
संजू सैमसन रन आउट
राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। सैमसन एक रन लेना चाहते थे लेकिन हार्दिक के तेज और सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। संजू 11 गेंदों में 11 रन बनाकर रन आउट हुए।
बटलर अर्धशतक बनाकर आउट
बटलर का अर्धशतक
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, अश्विन आउट
राजस्थान ने अश्विन के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था लेकिन वह आठ रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हुए।
राजस्थान के 50 रन पूरे
यश ने दूसरे ओवर में लुटाए 18 रन
RR vs GT Live: राजस्थान को पहला झटका
दो ओवर के बाद राजस्थान ने एक विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर क्रीज पर हैं। इस मैच में डेब्यू करने वाले यश दयाल ने अपने पहले ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेजा। पडिक्कल शून्य पर पवेलियन लौटे।
गुजरात ने बनाए 192 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने 53 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस दौरान हार्दिक ने सीजन का अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। जबकि अभिनव मनोहर 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी में डेविड मिलर और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की अटूट साझेदारी की। मिलर 14 गेंदों में 31 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे।