इंदिरा गांधी का किया जिक्र
सत्यपाल मालिक ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का जिक्र कर कहा कि’ “इंदिरा गांधी की सत्ता भी चली गईं जबकि लोग कहते थे कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता। एक दिन आप भी चले जाएंगे इसलिए हालात इतने भी न बिगाड़े कि जिसे सुधारा नहीं जा सके।” अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की बात करते हुए सत्यपाल मालिक ने कहा कि जवान में जो कुर्बानी देने का जज्बा होता था, वह तीन साल के लिए भर्ती किए जाने वाले जवान में नहीं होगा।
लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
राजेंद्र नाम के एक यूज़र ने लिखा,”भाई, इनकी दिक्क्त अलग ही है, कभी कुछ बोलते हैं और कभी कुछ।” नागेंद्र तिवारी नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि अब किसान आंदोलन का क्यों जिक्र किया जा रहा है, बिल तो वापस ले लिया गया है। योगेश नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया – मोदी के विपक्ष से ज्यादा अपने मुखर हो रहे हैं। रोहित कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – चलो बीजेपी (BJP) तथा आरएसएस (RSS) में कोई तो नेता है, जो मोदी जी को सच का आईना दिखाने लगा है।
शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा – देर से आये लेकिन दुरुस्त आये, सत्ता पर सवाल खड़े करने वाले लोग होने चाहिए। गुर्जर नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”अगर आरएलडी बागपत लोकसभा से सत्यपाल मलिक जी को उतारती है तो किसी मे हिम्मत नही रालोद को ये सीट हरा सके। अविश यादव नाम के एक यूजर ने लिखा – इनको दूसरा टिकैत बनना है…पर कोई सुनता ही नही।