Nushrratt Bharuccha के कॉन्डम बेचने पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स,
Nushrratt Bharuccha on Janhit Mein Jaari : नुसरत भरूचा सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्मों का खूब प्रमोशन करते हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म जनहित में जारी के पोस्टर शेयर किए जिस पर यूजर्स ने गंदे कमेंट्स किए।
नुसरत भरूचा फिल्म जनहित में जारी लेकर आ रही हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें वह कॉन्डम बेचती नजर आ रही हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉन्डम बेचने से उनके परिवार वाले और सामाज के बाकी लोग उनका विरोध करते हैं। लेकिन नुसरत को इससे फर्क नहीं पड़ता और वह समाज को जागरुक करने के लिए कॉन्डम इस्तेमाल करने के लिए प्रमोट करती हैं। इस टीजर से पहले नुसरत ने फिल्म से जुड़े 2 पोस्टर शेयर किए थे। हालांकि इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें भद्दे कमेंट्स किए। नुसरत ने अभी उन कमेंट्स को ही सबके सामने शेयर किया है।
नुसरत ने दरअसल अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नुसरत कहती हैं, ‘मैंने अपने इंस्टाग्राम पर 2 पोस्टर डाले जिसमें मैं एक वुमनिया कॉन्डम इस्तेमाल करने का खुल्लेआम प्रचार करती हूं, लेकिन लोगों ने अलग ही मानये बना लिए। वैसे हम आम तौर पर बेस्ट कमेंट्स शेयर करते हैं, लेकिन मेरे साथ तो कुछ अलग ही हो रहा है तो मैंने सोचा कि मैं मेरे गंदे कमेंट्स ही जनहित में जारी करती हूं। बस यही सोच तो बदलनी है, यही तो मैं कह रही हूं। कोई बात नहीं आ ऊंगली उठाओ, मैं अपनी आवाज उठाती हूं।’
नुसरत इस बीच यूजर्स के वो गंदे कमेंट्स भी दिखाती हैं जो उन्होंने नुसरत की पोस्ट पर किए थे। वीडियो पोस्ट कर नुसरत ने लिखा, जनहित में जारी।