कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की उपलब्धता पर चारे की बढ़ी हुई लागत और अनियमित मानसून का प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम के बाद भी दूध की बढ़ती मांग को देखते हुए दामों को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
16 अक्टूबर को मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य क्षेत्रों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मार्च और अगस्त में भी सभी वैरिएंट के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।