इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस का कहना है कि गोली लगने से छह कथित तस्कर घायल हुए, उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान चार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद रविवार सुबह इलाके में सनसनी फैल गई। मारे गए और घायलों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
मालूम हो कि बाघमारा स्थित ब्लॉक टू बेनीडीह कोल साइडिंग में मुठभेड़ वाली रात लोग दोपहिया वाहनों से कोयला चोरी करने पहुंचे थे। वहीं CISF डीआईजी ने गोलीबारी के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की घटना को रोकने के लिए तरीके भी निर्धारित किए जाएंगे।
वहीं धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ की जांच के लिए जिला पुलिस एक विशेष पूछताछ दल (SIT) भी बनाएगी।