IPL 2022, GT vs RR Qualifier 1 पर बारिश का साया, जानिए मैच धुला तो कौन खेलेगा फाइनल?
IPL 2022, GT vs RR Qualifier 1: आईपीएल 2022 की प्लेऑफ की टीमें तय हो चुकी है. मंगलवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालिफायर 1 मुकाबला होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. कोलकाता में इस समय बारिश हो रही है. जानिए अगर बारिश के चलते मैच धुल जाता है तो कौन सी टीम फाइनल में जाएगी?
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल में पहुंचने की जोर आजमाइश होगी. इसकी शुरुआत 24 मई यानी मंगलवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले पहले क्वालिफायर मुकाबले से होगी. गुजरात अंक तालिका में पहले तो राजस्थान दूसरे स्थान पर है. हालांकि, इस मैच में खराब मौसम के कारण खलल पड़ सकता है.
राजस्थान और गुजरात के बीच क्वालिफायर-1 कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाना है. इससे पहले ही, बारिश और तूफान के कारण ईडन गार्डेंस के प्रेस बॉक्स को नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं, मंगलवार को भी कोलकाता में ऐसा ही मौसम रहने की आशंका जताई गई है. ऐसे में अगर बारिश के कारण यह मैच धुलता है तो फिर कौन सी टीम फाइनल खेलेगी? और बाकी बचे मुकाबलों पर इसका क्या असर होगा? यह जानने से पहले आपको बता देते हैं कि शनिवार को कोलकाता में भारी बारिश और तूफान के कारण ईडन गार्डेंस में नुकसान हुआ है. स्टेडियम के प्रेस बॉक्स के सामने के हिस्से में लगा ग्लास टूटकर बिखर गया है. वहीं, होर्डिंग भी टूटकर गिर गए हैं. वहीं, आउटफील्ड को बारिश से बचाने के लिए बिछाए गए कवर्स का बड़ा हिस्सा उड़ गया.
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश और तूफान के कारण ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए नुकसान की जानकारी लगते ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फौरन स्टेडियम का दौरा किया था. बाद में उन्होंने इसकी पुष्टि की थी कि मंगलवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले क्वालिफायर से पहले मरम्मत का सारा काम पूरा कर लिया जाएगा. अगले दो-तीन दिनों के मौसम की अगर बात करें कोलकाता में बारिश की आशंका जताई गई है. ऐसे में आउट फील्ड के गीला होने की आशंका है. वहीं, पहले क्वालिफायर के दिन भी शाम के वक्त गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जो अच्छा संकेत नहीं है.
अभी तक आईपीएल 2022 का एक भी मुकाबला बारिश या खराब मौसम के कारण धुला नहीं है. लीग स्टेज के सारे मुकाबले मुंबई और पुणे के तीन स्टेडियम में खेले गए. हालांकि, क्वालिफायर और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.