डॉक्टर पर भड़क गईं दादी
इंदिरा के पैदा होने के बाद प्रसूति कराने वाली स्कॉटिश डॉक्टर ने उल्लासित आवाज में जवाहरलाल नेहरू से कहा, ‘सुंदर बेटी पैदा हुई है सर’ इतना सुनते ही नेहरू की मां ने डॉक्टर को डपट दिया। उन्होंने कहा, ‘बेटा होना चाहिए था।’
बेटी पैदा होने की घोषणा से शुरुआत में थोड़ा निराश हुए मोतीलाल ने तुरंत अपनी पत्नी को झिड़कते हुए कहा, ”हमने अपने बेटे और बेटियों की परवरिश में क्या कभी कोई भेदभाव किया है। क्या आप उन्हें बराबरी से नहीं चाहतीं? ये लड़की हजारों पोतों से भी ज्यादा काबिल साबित होगी”
सागरिका बताती हैं कि बेटी पैदा होने की घोषणा से आनंद भवन में उस वक्त मौजूद ज्यादातर लोग खुश नहीं हुए थे। हालांकि बाद में मोतीलाल नेहरू ने मामला संभाल लिया था।
बाद में इंदिरा ने खुद लिखा, ”मेरा परिवार हालांकि इतना भी रूढ़िवादी नहीं था कि बेटी पैदा होने को अपना दुर्भाग्य समझे फिर भी बेटे को खास और आवश्यक माना जाता था।