IND vs PAK T20 WC: गौतम गंभीर ने प्रिडिक्ट किया पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग XI, दिनेश कार्तिक और अश्विन को किया बाहर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग XI कैसा हो सकता है, इस पर गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है। गंभीर के प्रिडिक्टेड प्लेइंग XI में दिनेश कार्तिक के लिए जगह नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 का मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग XI कैसा होना चाहिए, इस पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी राय दी है। गंभीर का मानना है कि मोहम्मद शमी की वापसी के बाद अर्शदीप सिंह या भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा, वहीं उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी है और स्पिनर के रूप में आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को अपने प्रिडिक्टेड प्लेइंग XI में रखा है।

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलेगी। दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी है, लेकिन गंभीर का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए पंत को खेलना ही चाहिए। जी न्यूज पर गंभीर ने भारत का प्लेइंग XI प्रिडिक्ट किया है।

गंभीर ने अपने प्लेइंग XI में पंत और अक्षर पटेल के रूप में दो लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाजों को जगह दी है। अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय में अपने ऑलराउंड खेल से काफी प्रभावित किया ऐसे में गंभीर ने उन्हें भी प्लेइंग XI में रखा है।

गंभीर का प्रिडिक्टेड प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *