दंगों के बाद दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था। उमर खालिद भी इनमें से एक था। हालांकि खालिद के ऊपर देश के दूसरे सूबों में भी केस दर्ज किए गए थे। लेकिन तकरीबन सभी मामलों में उसे जमानत मिल चुकी है। केवल दिल्ली दंगों के मामले में वो जमानत पर रिहा नहीं हो सका है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि खालिद ने जिस तरह से साजिश को अंजाम दिया वैसे हालात में उसे जमानत पर रिहा करने का फैसला गलत होगा। दिल्ली पुलिस ने खालिद की जमानत का हर बार तीखा विरोध किया है।