Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी पर माता को करें खुश, लगाएं केसर-बादाम खीर का भोग
Ahoi Ashtami 2022 Recipe in Hindi: अहोई अष्टमी पर देवी पार्वती की पूजा की जाती है। इस खास दिन आप देवी को प्रसन्न करने के लिए केसर बादाम खीर का भोग लगा सकते हैं। यहां देखिए इसे बनाने की रेसिपी-
Kesar Badam Kheer Recipe In Hindi: 17 अक्टूबर को महिलाएं अहोई अष्टमी का व्रत रखेंगी। इस दिन का व्रत मां अपने बच्चों की लंबी आयू और मंगल कामना के लिए रखती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। देवी को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हे बादाम केसर का भोग लगा सकते हैं। जानिए इसे बनाने की रेसिपी-
केसर बादाम खीर बनाने के लिए आपको चाहिए…
फूल क्रीम दूध
चावल
शक्कर/गुड़
केसर
बादाम
पिस्ता
इलायची पाउडर
कैसे बनाएं
– इसे बनाने के लिए आप एक पैन में दूध डालें और मीडियम टू स्लो फ्लैम पर गर्म होने दें।
– वहीं चावल को कुछ देर के लिए भिगो दें।
– जब तक दूध उबल रहा है तब तक केसर के रेशों को एक कटोरी में थोड़ा सा गर्म दूध लेकर इसे भिगो दें और एक तरफ रखें।
– अब आप बादाम और पिस्ता को बारीक काट लें। एक मिक्सर ग्राइंडर में शक्कर/गुड़ के साथ इलायची को पीस लें और एक पाउडर तैयार करें।
– भीगे हुए चावल को छान लें और फिर हाथ से मैश करें। अब दूध जब बॉइल हो जाए तो इसमें चावल को मिलाएं।
– अब दूध जब तक आधा न हो जाए तब तक इसे स्लो फ्लैम पर पकने दें। जब ये गाढ़ी हो जाए तो इसमें शक्कर/गुड़ वाला पाउडर मिलाएं।
-इसमें अब केसर वाला दूध मिलाएं और मिक्स करें। अब इसमें बादाम पिस्ता को मिलाएं 5 से 7 मिनट बाद फ्लैम बंद करें। थोड़े से मेवा से गार्निश करें।
– मां को भोग लगाने के लिए केसर बादाम खीर तैयार है।