श्रीलंका की जीत से भारत से पिछड़ा पाकिस्तान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में हुआ बड़ा फेरबदल
श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 246 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 246 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। पाकिस्तान की इस हार से श्रीलंका के साथ- साथ भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंकतालिका में फायदा हुआ है। गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है। श्रीलंका के पास अंक तालिका में फिलहाल 53.33 फीसदी अंक हो गए हैं।
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 विकेट से जीता। लेकिन दूसरे मैच में टीम 300 का आंकड़ा किसी एक पारी में भी नहीं छू सकी। पाकिस्तान को इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की अंकतालिका में भी काफी नुकसान हो गया है। पाकिस्तान की टीम 51.85 फीसदी अंक के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गई है। भारत 52.0 फीसदी अंक के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।
भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह है मुश्किल
भारत को दो टेस्ट बांग्लादेश के साथ खेलने हैं और चार टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं। अगर वह सभी टेस्ट जीतते हैं तो उनका जीत प्रतिशत अंक 68.05 फीसदी हो जाएंगे। ऐसा होने से वह फाइनल तक पहुंच सकते हैं। अगर इन यह छह टेस्ट में से एक भी हारते हैं तो उनका जीत प्रतिशत 62.05 फ़ीसदी हो जाएगा। इसके बाद उन्हें दूसरे टीमें के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा। अंक तालिका में 71.43 फ़ीसदी अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर है और 70 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।