रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन की बनी जोड़ी! ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘पुष्पा’ के लिए क्या बोले अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा पर रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर एक साथ नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। ऐसे में फैन्स के लिए ये एक अच्छी और बड़ी खबर है। वहीं दूसरी ओर एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villian Returns) एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने यश (Yash) की सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) पर रिएक्शन दिया है। इसके अलावा फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के पार हो गया है।
केजीएफ चैप्टर 2 के लिए क्या बोले अर्जुन कपूर
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने दक्षिण भारतीय फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और पुष्पा की तुलना हिंदी फिल्म त्रिशूल और दीवार से की है। अर्जुन कपूर ने हिंदी बेल्ट में केजीएफ चैप्टर 2 और पुष्पा फिल्म की सफलता के बारे में बात की। उन्होंने दोनों फिल्मों की तुलना अमिताभ बच्चन की ब्लॉबस्टर फिल्म त्रिशूल और दीवार से कर दी। अर्जुन कपूर ने कहा कि यश और अल्लू अर्जुन की फिल्मों में देसीपन था। इसी देसी रवैये के कारण ये फिल्में हिंदी बेल्ट में भी खूब पसंद की गईं। अर्जुन कपूर ने कहा कि अभी भी लोगों को ये समझने की जरुरत है कि आखिर मेनस्ट्रीम सिनेमा क्या है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि आज के दौर में कितने लोगों ने यश जी की त्रिशूल और दीवार देखी है, जो फिल्में बनाना और कहानियां दिखाना चाहते हैं। क्योंकि दर्शक अब भी वही हैं। पुष्पा और केजीएफ इस वजह से चली, क्योंकि उनमें एक तय सीमा तक देसीपन है। हम ‘वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ में एक गरीब के की अमीर बनने की कहानी के तौर पर देखते हैं, लेकिन हम ‘दीवार’ या ‘त्रिशूल’ जैसी फिल्मों में एक गरीब इंसान के अमीर बनने की कहानी के तौर पर नहीं देखते हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी, केजीएफ चैप्टर 2, पुष्पा, आरआरआर, भूल भुलैया 2 और हॉलीवुड फिल्में देखने वाले हिंदी दर्शकों के बीच 2000 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बेचे गए हैं। लोग सिनेमाघरों में आने के लिए पैसा खर्च करने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए मेनस्ट्रीम हमेशा थोड़ा ज्यादा जरुरी होगी।
रणबीर कपूर के साथ काम करेंगे कार्तिक आर्यन?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि कार्तिक आर्यन जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। कार्तिक आर्यन हाल ही में संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर नजर आए थे, जिसके बाद इस बात की चर्चा है कि वह भंसाली के साथ काम कर सकते हैं। संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने बैनर तले कई फिल्में प्लान कर रहे हैं, जिनमें से किसी एक में वह कार्तिक आर्यन को कास्ट कर सकते हैं। चर्चा है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही रणबीर कपूर के साथ अपनी नई फिल्म ‘बैजू बावरा’ शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म की प्लानिंग वह काफी लंबे समय से कर रहे थे। कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन इसी फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे सकते हैं। रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन यदि इस फिल्म के लिए साथ आते हैं तो यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार स्क्रीन पर एक साथ दिखेंगे।
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राज मेहता के निर्देशन में फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुए है। पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 24 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में ‘जुग जुग जियो’ के नवीनतम बॉक्स ऑफिस संग्रह से जुड़े आंकड़े पेश किए गए हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के पोस्ट के मुताबिक, ‘इस परिवार का प्यार परिवारों को बड़े पर्दे तक लाने और अपने पंजाबी झुकाव के कारण उनका मनोरंजन करना जारी रखे हुए है।’ अपनी रिलीज के छठे दिन, ‘जुग जुग जीयो’ ने टिकट खिड़की पर 3.97 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे बॉक्स ऑफिस पर कुल कुमाई 50.24 करोड़ रुपये हो गई। अपने शुरुआती हफ्ते में फिल्म ने 36.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिकाओं में हैं।