जलते हुए खेत में घुस गई बच्चों से भरी स्कूल बस, पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा

पंजाब के बटाला में स्कूल बस में आग लगने से दो बच्चे घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बस बच्चों को घर छोड़ने वापस जा रही थी। इसी दौरान रोड के किनारे स्थित खेत में लगी आग में बस जा घुसी जिसकी वजह से हादसा हो गया।

चंडीगढ़: पंजाब के बटाला में बुधवार को एक बस में उस वक्त आग लग गई जब बच्चे स्कूल से घर वापस जा रहे थे। इस घटना में दो छात्र घायल हो गए। घटना किला लाल सिंह गांव के पास की बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा हो गया। इस मामले में आरोपी ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गांव वालों की माने तो सड़क किनारे स्थित खेत में भूंसा जल रहा था जिसकी वजह से अनियंत्रित बस में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस सड़क के किनारे पलट गई और खेत में जा घुसी। वहीं घटना के वक्त आसपास मौजूद गांव वालों ने बस से एक-एक कर बच्चों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई।
बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजपाल सिंह संधू ने बताया कि SRI GURU HAR RAI PUBLIC SCHOOL के दो छात्र जो दूसरी और सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं इस घटना में घायल हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में करीब 10 विद्यार्थी सवार थे। वहीं इस घटना को लेकर पंजाब के शिक्षामंत्री गुरमीत सिंह ने गुरदासपुर के उपायुक्त से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही उन्होंने आलाधिकारियों से बच्चों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था कराने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *