क्या जिंदगी में किसी को भूलना चाहती हैं कियारा आडवाणी? ब्रेकअप की खबरों के बीच दिया ये जवाब
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें कुछ दिनों पहले आई थी। उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए और अब वो मुलाकात भी नहीं करते। हालांकि यह पता नहीं चला है कि वे क्यों अलग हुए। दोनों 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ‘शेरशाह’ के सेट पर कियारा और सिद्धार्थ के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। फैन्स उनकी जोड़ी को स्क्रीन और रियल लाइफ में पसंद करते थे। उनके ब्रेकअप होने की खबरों से फैन्स भी दुखी हैं। कियारा की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ। इस दौरान कियारा ने कुछ ऐसा कहा जिसे उनके ब्रेकअप से जोड़कर देखा जा रहा है।
कियारा का जवाब
कार्यक्रम में कियारा आडवाणी हॉट लुक में थीं। उन्होंने लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी। उसके ऊपर लाल रंग का जैकेट लिया। उनसे एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्योंकि उनकी फिल्म का नाम ‘भूल भूलैया’ है तो क्या वह अपनी जिंदगी में किसी को भूलना चाहतीं हैं। कियारा ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल नहीं, हर एक व्यक्ति जिससे मैं जिंदगी में मिली हूं, मेरी जिंदगी से जुड़ा है, यकीनन नहीं। मैं किसी को भी नहीं भूलाना चाहूंगी।‘
फैन्स के कमेंट्स
वीडियो पर यूजर्स के बहुत कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने कहा, ‘ये अफवाहें हैं… ब्रेकअप की खबरें फेक हैं।‘ एक यूजर ने कहा, ‘ये इंटरव्यू वाला कुछ और ही बोलना चाह रहा है।‘ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘कार्तिक को देखो जो चुपके से हंस रहा है।‘ एक ने कहा, ‘सिद्धार्थ की बात हो रही है।‘
बता दें कि कियारा ने हाल ही ‘भूल भूलैया 2’ के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया था जिसे सिद्धार्थ ने लाइक किया। उनके इस रिएक्शन के बाद एक बार फिर से गॉसिप के गलियारों में तमाम कयास लगाए जाने लगे कि क्या उनका ब्रेकअप हुआ है या नहीं।