कोरोना के साये में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम, अब खिलाड़ी निकला पॉजिटिव, IPL का अगला मैच मुश्किल!
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कोरोना वायरस की सेंधमारी हो चुकी है। पहले दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब एक खिलाड़ी की रैपिड टेस्ट भी पॉजिटिव आने की खबर मिल रही है। प्लेयर का नाम सामने नहीं आ पाया है। टीम को अगला मैच पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलना था। मुंबई से पुणे के लिए आज टीम रवाना होती, लेकिन यात्रा टाल दी गई है। पूरी टीम होटल में क्वारंटीन है। सभी खिलाड़ियों का बारी-बारी से दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।