ऐसे खरीदें न्यू मारुति विटारा: पहले जेब में इतने रुपए रख लें, फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन ये प्रोसेस फॉलो करें

मारुति की ऑल न्यू SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने एक तरफ जहां इसके नाम से सस्पेंस खत्म किया। तो दूसरी तरफ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ये SUV 20 जुलाई को लॉन्च होगी।

How To Book Maruti Grand Vitara: मारुति की ऑल न्यू SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने एक तरफ जहां इसके नाम से सस्पेंस खत्म किया। तो दूसरी तरफ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। मारुति अपनी ये SUV 20 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में आप भी इस न्यू ग्रैंड विटारा को बुक करना चाहते हैं तब इस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बुक कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसकी कीमत की जनाकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत से भी पर्दा उठ जाएगा। चलिए इसी बुकिंग की प्रोसेस को जानते हैं।

पहले देखते हैं ऑफलाइन बुकिंग की प्रोसेस
इसकी बुकिंग करना सबसे आसान है। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी नेक्सा डीलर के पास जाना होगा। वहां पर आप न्यू ग्रैंड विटारा की बुकिंग कर सकते हैं। यहां आपको मॉडल और कलर सिलेक्ट करके 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। ये रिफंडेबल अमाउंट होगा। यानी आप ग्रैंड विटारा की बुकिंग कैंसल करते हैं तब आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।

अब देखते हैं ऑनलाइन बुकिंग की प्रोसेस
>>
 न्यू ग्रैंड विटारा की बुकिंग के लिए आपको www.nexaexperience.com पर जाना होगा।
>> यहां होम पेज पर आपको ग्रैंड विटारा की ई-बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
>> आप चाहें तो डायरेक्ट www.nexaexperience.com/grand-vitara पर जाकर बुकिंग पेंज पर जा सकते हैं।
>> अब आपको E-Book के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
>> अब आपको ग्रैंड विटारा की बुकिंग के लिए 3 STEP की प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
>> STEP 1 में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, OTP डालना होगा।
>> अब SUV को सिलेक्ट करके ग्रैंड विटारा या ग्रैंड विटारा इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल चुनना होगा।
>> इसके बाद आपको कलर सिलेक्ट करना होगा। हालांकि, अभी इसमें सिर्फ नेक्सा ब्लू का ही ऑप्शन है।
>> अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और डील को सिलेक्ट करना होगा।
>> अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी डिटेल को पूरा करना होगा।
>> यदि आप बुकिंग कैंसल करते हैं तब आपको पूरा पेमेंट वापस कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *