आजम खान 27 महीने बाद कुछ यूं आए जेल से बाहर, खुशी से चूम लिया आबिद रजा का माथा

आजम खान 27 महीने बाद आज जेल से बाहर आए तो बॉडी लैंग्‍वेज से उनकी खुशी छलक रही थी। समर्थकों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। जेल से बाहर आने की खुशी में आजम ने पूर्व मंत्री आबिद राजा का माथा चूम लिया।

आजम खान को 27 महीने बाद जेल से बाहर आने की कितनी खुशी मिली है इसका अंदाज शुक्रवार को उनकी बॉडी लैंग्‍वेज से मिला। सफेद कुर्ते-पायजामे पर काली सदरी और काली टोपी के साथ आजम अपने चिर-परिचित अंदाज में मुस्‍कुराते निकले। जेल से बाहर आने से पहले उन्‍होंने सेव भी कर रखी थी। आजम के जेल से बाहर आते ही रात से ही उनका इंतजार कर रहे समर्थकों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। दोनों बेटों और शिवपाल सिंह यादव के साथ ही तमाम पुराने संगी-साथियों को देख आजम की मुस्‍कुराहट, जल्‍द ही चेहरे की खिलखिलाहट में बदल गई। उन्‍होंने कार में बैठने से पहले जेल के अधिकारियों से विदा ली और कार में बैठने के बाद पूर्व मंत्री आबिद रजा को करीब बुला खुशी से उनका माथा चूम लिया।

आबिद, आजम के काफी करीब माने जाते हैं। आजम ने जेल से बाहर आने के बाद अपने किसी समर्थक को निराश नहीं किया। सबका अभिवादन स्‍वीकार किया और जेल से निकलकर सबसे पहले दलबल के साथ अपने पुराने साथी और पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्‍ता के घर जा पहुंचे। वहां आजम और अन्‍य नेताओं के लिए जलपान का इंतजाम किया गया था। अनूप गुप्‍ता के घर जलपान के बाद आजम बाहर निकले तो एक बार फिर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने कई बार आजम, उनके बेटे सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने बात नहीं की। आजम से मुलाकात के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यह जरूर कहा- ‘हम लोग समाजवादी है। नेताजी से हमने सीखा है सुख दुख में रहना। आजम भाई हमारे साथी रहे हैं और हैं। हमारी बातचीत आज भी हुई है और आगे भी होती रहेगी। अखिलेश के आजम के स्वागत में ट्वीट नहीं करने पर कहा, यह तो अखिलेश यादव से पूछिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *