Whatsapp चैट सुरक्षित करने के लिए अपनाएं यह तरीका, हैकर्स भी नहीं पढ़ पाएंगे आपकी चैट

WhatsApp Tips: इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप का दावा है कि आपके मैसेज आपकी मर्जी के बिना कोई दूसरा इंसान नहीं पढ़ सकता है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। कई बार हैकर इस कड़ी सुरक्षा में भी सेंध मार लेते हैं। इसके अलावा आपके करीबी लोग ही आपकी गैरमौजूदगी में आपके फोन से ही चैट पढ़ लेते हैं और आप इसमें कुछ नहीं कर पाते। ऐसे में अगर आप भी अपनी प्राइवेट चैट को दूसरों से बचाना चाहते हैं तो हम इसके लिए ट्रिक बताने जा रहे हैं।

दरअसल वॉट्सएप आपके संदेशों को पढ़ ही नहीं सकता है। इस वजह से हैकर्स आपके अकाउंट में घुसने की कोशिश करते हैं तभी वो आपके मैसेज तक पहुंच सकते हैं। हाल ही में कई यूजर्स को फेक मैसेज मिले है। इन्हीं फेक मैसेज के जरिए हैकर आपके अकाउंट में सेंध लगाते हैं। ऐसी ही सेंधमारी से बचने का तरीका हम आपको बता रहे हैं।

खुद को हैकर्स से बचाने के लिए आपको वॉट्सएप अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन की सेटिंग चालू रखनी चाहिए। इससे आप अपने अकाउंट में छह अंकों का पिन सेट कर सकते हैं, जिसके जरिए आप एसएमएस वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के बाद अपने खाते को अनलॉक कर सकते हैं। ऐसे में अगर कोई हैकर आपके SMS कोड को पा लेता है तब भी उसके पास दूसरा कोड नहीं होगा और वह आपके अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाएगा।

कैसे इनेबल यह सेटिंग

वॉट्सएप सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर टैप करें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प चुनें। अब सेटिंग को इनेबल करें और पिन डालें। यह पिन हमेशा याद रखें। अब वॉट्सएप समय-समय पर आपसे पिन डालने के लिए कहता रहेगा ताकि आप इसे कभी भूलें न और आपका अकाउंट लॉक न रह जाए।

फिर से चेक करें अपनी प्राइवेसी सेटिंग

अपनी प्राइवेसी सेटिंग चेक करने के लिए वॉट्सएप सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट पर टैप करके प्राइवेसी का विकल्प चुनें। अब लास्ट सीन, अबाउट, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस के लिए सेटिंग्स चेक करें। ये सभी “माय कॉन्टेक्ट्स” पर ही सेट होनी चाहिए। ऐसा करने पर सिर्फ वही लोग आपकी फोटो और बाकी जानकारी देख पाएंगे, जिनका नंबर आपके फोन में सेव है। अगर कोई आपसे निजी जानकारी मांगता है और आप उसे नहीं जानते हैं तो उसे तुरंत ब्लॉक करें और उसके अकाउंट को रिपोर्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *