UPSC ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया जारी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने वेबसाइट पर इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स के रोल नंबर के अनुसार लिस्ट जारी की है। कैंडिडेट्स को 24 अगस्त से डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना होगा।
17-18 जुलाई को हुई थी परीक्षा
UPSC ने 17 और 18 जुलाई को कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 2021 आयोजित की थी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई थी। जबकि, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 25 जून को जारी किए गए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करें।
2.होमपेज पर What’s New सेक्शन में संबंधित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3.अब नया पेज ओपन होने पर एग्जाम के रिजल्ट डॉक्यूमेंट लिंक पर क्लिक करें।
4.इसके बाद इंटरव्यू / पर्सनालिटी टेस्ट के लिए सिलेक्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट एपन हो जाएगी।
5.कैंडिडेट्स इसे चेक कर डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।