सनी देओल एयरपोर्ट पर मॉम के दुपट्टे को यूं संभालते आए नजर, देखें प्यारा-सा वीडियो
‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सनी के इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में सनी को उनकी मां प्रकाश कौर के साथ देखा जा सकता है. दरअसल यह वीडियो सोमवार सुबह का है. जहां सनी को उनकी मां के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वहीं सनी ने कुछ ऐसा किया जिससे फैंस उनकी तारीफ करके थक नहीं रहे हैं.
सनी के इस अंदाज ने जीता फैंस का दिल
सोमवार सुबह सनी देओल (Sunny Deol Video) अपनी मां प्रकाश कौर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. प्रकाश ग्रे कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वहीं सनी देओल व्हाइट टी-शर्ट डेनिम जींस पहने दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रकाश कौर का दुपट्टा जमीन पर गिरने ही वाला होता है कि सनी उनका दुपट्टा संभालते हुए नजर आते हैं. सनी की इस केयर को देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.