राजधानी रायपुर से उमरिया जिला पुलिस ने सीबीआई (CBI) का फर्जी डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उमरिया जिला पुलिस ने सीबीआई (CBI) का फर्जी डिप्टी कमिश्नर नौकरी लगाने के नाम पर फ्राड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. दरअसल, मामला उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषगंज का है. जहां डिंडौरी जिले का रहने वाला आऱोपी अनिरुद्ध सिंह परस्ते ने खुद को सीबीआई का डिप्टी कमिश्नर बताकर युवती को नौैकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की थी. यह राशि आरोपी ने अपने खातों में कई किस्तों में युवती से ली थी. पूरे मामले में महिला फरियादी ने कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस आरोपी की तालाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपी को रायपुर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. TAGS