नारायणपुर : दिव्यांग व्यक्तियों के बस पास बनाने करें षिविरों का आयोजन- कलेक्टर श्री साहू
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के दिव्यांग व्यक्तियों को पात्रतानुसार बस पास बनाने हेतु जिले में शिविर आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने हेतु तिथि, स्थल एवं समय निर्धारित कर पूरी कार्ययोजना से मुझे अवगत कराएं। कलेक्ट श्री साहू ने कहा कि कोई भी पात्र दिव्यांग छुटे न। बैठक में उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक एवं बालिका आश्रम तथा छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी बालिका आश्रम और छात्रावासों का रोस्टर अनुसार निरीक्षण करें। बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के संचालन में लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के औचक निरीक्षण के लिए निरीक्षण टीम में महिला अधिकारी को नामांकित करने और जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होने अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बटवारा के प्रकरणों की समीक्षा की और उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ श्री षषिदानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर, एसडीएम श्री जितेंद्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, श्री रामसिंग सोरी, उपसंचालक कृशि श्री बीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।