धमतरी : जिले में अब तक 73 प्रतिशत से अधिक लोगों के बन गए आयुष्मान कार्ड
धमतरी जिले में सभी दो लाख 26 हजार 259 परिवारांे में कम से कम एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले में आगामी 30 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर अब तक सात लाख 93 हजार 843 लोगों में से 73.9ः अर्थात् पांच लाख 86 हजार 660 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन करा लिया है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले के सभी छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की है। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड जिले के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पंजीकृत शासकीय/निजी अस्पतालांे सहित कॉमन च्वाइस सेंटर/लोक सेवा केन्द्रों में निःशुल्क बनाए जा रहे हैं।