देश में कोरोना : बीते 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, 530 लोगों ने गंवाई जान

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले कम हो रहे हैं तो किसी रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 36,401 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 530 लोगों की मौत हो गई। 

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 36,401 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 530 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39,157 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 64 हजार है, जो 149 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 56 लाख 36 हजार 336 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अभी तक 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। आईसीएमआर के मुताबिक, अगस्त महीने में औसतन हर दिन 17 लाख कोरोना जांच किए गए हैं। देश में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारत ने पिछले 55 दिनों में 10 करोड़ जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है। 

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 36,401
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-39,157 
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-530
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 56.36 लाख 
देश में  अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3. 64 लाख 
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.22 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.15 करोड़ 
अब तक कुल मौतें- 4.33 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *