आज का कुंभ राशिफल
कुंभ दैनिक राशिफल
आप आज ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपकी कमियों के बारे में जानते तो हैं लेकिन उन्हें स्वीकार करना नही चाहते जैसे कि उनमें खुद में कोई कमियां नही हैं ǀऐसे लोगों से दूरी बनाये रखें ǀउन अच्छे लोगों पर अपना ध्यान केन्द्रित करें जो आपको पिछले कुछ वर्षों में मिले हैं और उनसे दुबारा संपर्क साधने की कोशिश करें ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपने आपनी सेहत के साथ साथ उन सब लोगों की सेहत की भी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली हुई है जो आपके ऊपर निर्भर हैं |इससे आपको कुल मिलाकर बहुत फायदा होगा और आपको इसके परिणामों पर गर्व होगा |आपका और आपके करीबियों ,जिनकी आपने जिम्मेदारी ली हुई है ,सबका फिटनेस लेवल बिलकुल ठीक रहेगा |आपको बहुत सारे लोगों को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिल सकता है |
कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे । आप अपने किसी करीबी पर इसे उतार सकते है । आपका साथी इस आवेग से परेशान और व्यथित हो सकता है । अपने साथी को समझायें की ये आवेग अतीत की कुछ भावनाओं के कारण था जो उन्सुल्झी रह गयी थी । अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीला रंग पहनें। अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश करे और अगर वे अनयिंत्रित रहे तो उसकी तीव्रता को कम करने की कोशिश करे ।
कुंभ कैरियर और धन राशिफल
आज के दिन आपकी प्रतिभा को आपके उच्च अधिकारी पहचानेगें और आपके कार्य क्षेत्र में आपकी काफी प्रशंसा होगी और साथ ही साथ आपको घर में उपहार भी मिल सकता है जो आपके दिन को प्रज्जवलित करेगा और आप इस के हक़दार भी है । आपने अपने करियर को उठाने के लिए बहुत प्रयास किए है जिससे की आपको अपने कार्य की सराहना मिलेगी और अब उनके फल मिलने का समय भी है । आज के दिन आप कुछ महंगी खरीदारी में भी व्यस्त रहेंगे