अज्ञात नंबर से आया कॉल ,10 लाख रूपये का किया मांग न देने पर जान से मारने की दी धमकी
रायपुर : राजधानी के एक बड़े कारोबारी से 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी है। रूपये नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने और बेटी के अपहरण करने की भी धमकी दी गई है। पीड़ित कारोबारी ने इस मामले में कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, 19 अगस्त की रात शैलेंद्र नगर निवासी कारोबारी को उनके नंबर पर एक वाइस काॅल आया था। इस वाइस काॅल में सामने वाले ने 10 लाख रूपए की फिरौती की मांगी की है। रूपये नहीं देने पर आरोपी ने उनकी बच्ची का किडनैप और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।
वाट्सएप वाइस कॉल से डरे-सहमे कारोबारी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात आरापियों के खिलाफ धारा 384, 507 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।